गढ़वा, जुलाई 30 -- झारखंड के गढ़वा में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के कांडी थानांतर्गत मंडरा गांव में स्थानीय युवक 35 वर्षीय सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार सुबह सात बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों और ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया है। उक्त लोग अपराधी की गिरफ्तारी और डीसी-एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। इसघटना के छह घंटे बाद भी गतिरोध जारी था। बताया जाता है कि घटना का कारण जमीन विवाद में आपसी रंजिश है। घटना के वक्त युवक घर से बाहर आधार किलोमीटर दूर खेत की ओर मवेशी चराने गया था। उसी तीन युवक वहां पहुंचे। युवकों को देखकर वह भागने लगा। उसी क्रम में उसे घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद युवक के हाथ से डंडे को लेकर उससे भी मारा गया। उसके बाद युवक बाइक से घटनास्थल से...