चाईबासा, जनवरी 26 -- प. सिंहभूम सारंडा जंगल में ऑपरेशन मेघाबुरू में 8 इनामी समेत 17 के मारे जाने के बाद बचे नक्सलियों को भी ठिकाने लगाने की तैयारी है। इसके लिए जीपीएस ड्रोन से ट्रैकिंग की जा रही है। जंगल में सक्रिय नक्सलियों की जीपीएस ड्रोन से ट्रैकिंग की जा रही है। जीपीएस ड्रोन से नक्सलियों के ठिकानों का पता लगाने के बाद लगातार नजर रखी जा रही है और कोबरा के जवानों को उनके ठिकानों पर भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके। खबर है कि सारंडा में अब भी 2 करोड़, 20 लाख के इनामी दो नक्सली मिसिर बेसरा और असीम मंडल का दस्ता सक्रिय है। इनके अलावा अजय महतो, रामप्रसाद मार्डी समेत कई बड़े नक्सली सारंडा में अलग-अलग जगहों पर हैं। मुठभेड़ में प्रतिराम माझी के मारे जाने के बाद अब इनके सामने एक ही विकल्प सरेंडर का बच गया है। मालूम हो कि प...