जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- विधायक सरयू राय ने शनिवार को जेकेएस इंटर कॉलेज में सात नए कक्षाओं का उद्घाटन किया। कॉलेज प्रबंधन समिति ने अपने संसाधनों से इनका निर्माण कराया है। इस अवसर पर प्राचार्या अनीता सिंह, सचिव एपी सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि नए कक्षाओं से 2700 छात्रों को सुविधा मिलेगी और पढ़ाई का स्तर सुधरेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गई, जिसके चलते 10 2 विद्यालयों पर विद्यार्थियों का बोझ बढ़ गया है। राज्य में पर्याप्त संख्या में विद्यालय नहीं होने और संसाधनों व शिक्षकों की कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना कठिन हो गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार एक उच्चस्तरीय समिति गठित करे, जो राज्य में नए 10 2 विद्यालय खोलने की जरूरत, संसाधनों और खर्च पर रिपो...