रांची, जुलाई 26 -- झारखंड में अटल मोहल्ला क्लिनिकों का नाम मदर टेरेसा एडवांस क्लिनिक करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाकर राज्य सरकार राजनीति के निम्न स्तर पर उतर आयी है। मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह पूछा है कि इसे कृतघ्नता कहा जाए या नैतिक पतन, कि राज्य सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक के नाम से अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाने का निर्णय लिया है? बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य के निर्माण में वाजपेयी का योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है। 1999 में उन्होंने झारखंड की धरती से जनता से वादा किया था कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनी, तो झारखंड के लोगों को एक अलग राज्य का उपहार दिया जाएगा और जैसे ही उनकी सरकार बनी, उन्होंने अपना यह वादा निभाया। मरांडी ...