रांची, जून 29 -- झारखंड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पूरे प्रदेश में रविवार से 2 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। पिछले दो-तीन दिन से बारिश तो रोज हो रही है, लेकिन यह हल्की या मध्यम है। मौसम विभाग के रांची केंद्र ने कोल्हान के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी और उससे सटे तटीय राज्यों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके अलावा एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका झारखंड के ऊपर से गुजरेगी। इसके कारण 29 जून से 2 जुलाई तक कोल्हान में भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले मानसून के आगमन के साथ ही 16 से 18 जून तक काफी बारिश हुई थी। शनिवार को मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला। सुबह मौसम साफ हुआ और धूप भी निकली, लेकिन फिर बारिश होने लगी। शाम तक इसमे...