गिरडीह, अप्रैल 20 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड मूल निवासी परिसंघ डुमरी द्वारा शनिवार को डुमरी-फुसरो रोड स्थित करिहारी पहाड़ी की तलहटी में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयन्ती मनायी गयी। झारखंड मूल निवासी परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास के नेतृत्व में आयोजित जयन्ती समारोह में अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वक्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर के संघर्ष व चुनौतीपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करने व शिक्षा पर जोर देने की अपील की। कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पीएगा वह उतना दहाड़ेगा इसलिए सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। ताकि अपने हक अधिकार को जान सके। इस दौरान परिसंघ से ...