घाटशिला, अक्टूबर 9 -- घाटशिला। घाटशिला उपचुनाव के घोषणा होने के बाद झारखंड मुस्लिम मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शेख आखिरुद्दीन ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा बुधवार को कर दी। केंद्रीय अध्यक्ष शेख आखिरुद्दीन ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव के प्रत्याशी पार्टी के शैलेंद्र कुमार सिंह होंगे। शैलेंद्र कुमार सिंह एक बार लोकसभा चुनाव एक बार विधानसभा चुनाव और एक बार मुखिया चुनाव लड़ चुके हैं। पेसा से वह प्राइवेट अमीन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ छवि के प्रत्याशी है। घाटशिला के विकास के लिए जनता उनको वोट करेगी। घाटशिला के विभिन्न समस्याओं एवं रोजगार के लिए शैलेंद्र कुमार सिंह काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...