नई दिल्ली, फरवरी 2 -- - राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने मामले को उठाते हुए राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठायानई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद के दोनों सदनों में झारखंड में सरकार गठन के लिए राज्यपाल द्वारा बुलावे में हुई देरी का मसला विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया। शुक्रवार सुबह दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही यह मामला कांग्रेस ने उठाया। दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सहित अधिकांश विपक्ष दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को उठाते हुए राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाया। खड़गे ने राज्यसभा में झारखंड के राजनीतिक हालात का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब झारखंड के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया तो उन्होंने नए मुख्यमंत्री के नाम समेत समर्थकों की सूची दी। लेकिन उन्हें सरकार गठन के लिए...