लातेहार, मार्च 9 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के जिप भवन परिसर में शनिवार को जेएमएम पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत झामुमो मिलन समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला संयोजक प्रमुख लाल मोतीनाथ शाहदेव रहें। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोगों ने जेएमएम का दामन थामा। मौके पर श्री शाहदेव ने कहा लातेहार जिला में जेएमएम और भी मजबूत हुआ है। पार्टी आने वाले समय में जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में और मजबूत होगा। मौके पर पूर्व जिला सचिव शमशुल होदा, इस्तियाक खान, बुद्धेश्वर उरांव, अरुण कुमार दुबे समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...