जमशेदपुर, मई 27 -- जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला इकाई ने सरना कोड की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि जनगणना शुरू होने से पहले आदिवासियों के लिए सरना कोड की मांग पूरी होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार पर अनदेखी और उचित मांग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। धरना में जिला अध्यक्ष सह मंत्री रामदास सोरेन को छोड़ पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता शामिल हुए। इससे पूर्व नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों के साथ झंडा बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...