हजारीबाग, जुलाई 26 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डीसी और एसपी से महापुरुषों के प्रतिमा को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है। झामुमो के जिला प्रवक्ता सतीश नारायण दास ने कहा कि हजारीबाग में घटी दो घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया है । पहली घटना पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बल्लभ सहाय की प्रतिमा को खंडित किया गया वहीं दूसरी घटना हमारे वीर सपूत सिध्दो कान्हू की प्रतिमा को खंडित करने का दुस्साहस किया गया है। दोनों ही घटना अमानवीय एवं निन्दनीय है। झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने वीर सपूतों का अपमान किसी सूरत में बर्दास्त नही करेगी। डीसी ने पुनः प्रतिमा की स्थापना के लिए नगर निगम को कहा है। वही एसपी ने अविलंब दोषियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...