चतरा, फरवरी 26 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक बुधवार को गाड़ीलौंग में हुई, जिसकी अध्यक्षता तिलेश्वर साव और संचालन कृष्णा साव ने किया। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गाड़ीलौंग पंचायत अध्यक्ष संदीप कुमार साव, उपाध्यक्ष हनीफ मियां, सचिव राजू कुमार भुईयां, उपसचिव रितेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार साव, मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया, महामंत्री रामदेव राणा, मनोज चौरसिया, लोकनाथ साहू, जगदीश साहू, मो. मुस्ताक जबकि संरक्षक मंडली में कृष्णा साहू, तिलेश्वर साव, मो. मोइन अंसारी, प्रवक्ता प्रकाश पासवान बनाये गये। इस मौके पर प्रेम राणा, जमुना दास, लक्ष्मण साव, कृष्णकांत चौरसिया, मो. समीर, दिनेश कुमार साव, विकास कुमार दास, महेश यादव, मो. कासिम, मो.बशीर, मो.राजन, रणजीत राम, हरिहर गुप्ता, उत्तम साव, राजेश यादव, छोटन यादव,...