चतरा, अगस्त 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिसई निवासी सुशील कुमार पांडेय की पुत्री मुस्कान कुमारी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुई है। इसकी जानकारी मुस्कान के रिश्तेदार ईश्वर पांडे ने दी। मुस्कान की सफलता पर चतरा सांसद काली चरण सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि मुस्कान की सफलता पर गर्व है। मुस्कान अपनी प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय सिसई, माध्यमिक शिक्षा उच्च विद्यालय सिसई और उच्च शिक्षा पीजी मनोविज्ञान (मनोविज्ञान) विषय से विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से पूरा की। मुस्कान वर्तमान में विमेंस कॉलेज हजारीबाग में कॉन्टेक्ट पर पढ़ाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...