जमशेदपुर, जुलाई 28 -- चंडीगढ़ में आयोजित 72वीं सीनियर पुरुष और महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में झारखंड की महिला टीम ने रविवार को मध्यप्रदेश को 33-31 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। झारखंड की टीम ने पूरे मैच के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा। रेडर स्नेहा थापा, सृष्टि सिंह, कोमल उरांव और रीना धान ने आक्रामक खेल दिखाया, वहीं डिफेंडर पायल कुमारी, मौसमी साह, रेणु दास और गंगा कुमारी ने मजबूत रक्षा पंक्ति तैयार की। टीम मैनेजर अंगद सिंह और कोच प्रीति गोप ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें रणनीतिक रूप से खेल में मजबूती दी। इस जीत के साथ झारखंड की महिला टीम ने अगले चरण में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत की है। झारखंड की टीम अब खिताब की दौड़ में आगे बढ़ चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...