रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने झारखंड राज्य महिला आयोग के लंबे समय से लंबित गठन पर चिंता व्यक्त की है। दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचीं अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए आयोग का अस्तित्व में होना अनिवार्य है। कहा, इस मुद्दे पर व्यक्तिगत रूप से राज्यपाल से मुलाकात करेंगी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आयोग के शीघ्र गठन का आग्रह करेंगी। अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोग का पूर्ण कमीशन, जिसमें झारखंड की सदस्य ममता कुमारी, मेघालय की देरेना खांडू और पश्चिम बंगाल की डॉ. अर्चना मजूमदारा शामिल हैं, सोमवार को रांची में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुआ। रक्षा क्षेत्र में बेटियों को आगे बढ़ाएगा 'शी सर्व्स' दौरे के पहले दिन राष्ट्रीय महिला आयोग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'शी स...