मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के नई आबादी स्थित झारखंड महादेव मंदिर से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर का पुजारी पिछले आठ दिनों से अपने गांव गया हुआ था। मंदिर में तीन छात्रों को रखा हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने तीनों छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मोहल्ला नई आबादी स्थिति झारखंड महादेव मंदिर में पिछले कई वर्षो से कानपुर निवासी पंडित अनुराग मिश्रा रहता है। पिछले करीब आठ दिन पूर्व पंडित अपने गांव गया था। कमेटी के लोगों ने मंदिर में एक स्कूल के तीन छात्रों को देखरेख के लिए रख लिया। गुरूवार को पंडित वापस मंदिर वापस लौटा तो दंग रह गया। पंडित ने बताया कि जिस कमरे का ताला लगाकर गया था वो टूटा हुआ था। कमरे में रखे एक बख्शे का भी ताला टूटा हुआ था, बख्शे से एक लाख से अधिक की नगदी के अलावा करीब चार सौ ...