मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी में श्रावण मास की संध्याकालीन महाआरती सम्पन्न हुई। श्रावण मास के उपलक्ष्य में संध्याकालीन महाआरती का आयोजन 9 अगस्त पूर्णिमा तिथि तक निरंतर चलेगा। प्रत्येक दिन महाआरती के मुख्य यजमान परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर महाआरती कराई जाएगी। आरती से पूर्व निरंतर पूरे श्रावण भोले बाबा रुद्राभिषेक चल रहा है उसके बाद आरती चल रही है। भोले बाबा का रुद्राभिषेक संजीव कुमार शर्मा ओर शशि भारद्वाज ने परिवार सहित भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया । आरती में मुख्य यजमान संजीव अग्रवाल ओर उपासना अग्रवाल रहे।मुख्य यजमान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई । इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्त महाआरती में शामिल रहे जो महाआरती में झूमते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य ने कि...