बोकारो, अगस्त 8 -- जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे स्व.शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे प्लांट और बाहर काम करने वाले सेकडो मजदूरों ने नम आंखो से भाग लेते हुए उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि सभा में झामुमो के हसन इमाम यूनियन से शंकर कुमार,एन के सिंह, अनिल कुमार, आर बी चौधरी, यू सी कुम्भकार, सी के एस मुंडा, एस के सिंह ,मदन महतो ,जे एल चौधरी, माणिक चंद साह, तुलसी साहू, आई अहमद, अभिमन्यु मांझी, आर के मिश्रा, रामा रवानी, राजेन्द्र प्रसाद, बादल कोइरी,आर आर सोरेन, दिलीप ठाकुर, नाशिर खान, जितेन्द्र कुमार,सतेंदर, विजय साहू शमिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...