साहिबगंज, नवम्बर 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के निरीक्षण भवन में रविवार को झारखंड मजदूर संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष निखिल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर मुख्य रूप से संघ के केन्द्रीय मंत्री राजकुमार यादव उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित 21 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के छाता दंगल मैदान में जिला अधिवेशन की सफलता को लेकर संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आगामी 10 दिसंबर तक सदस्यता शुल्क या सहयोग राशि जिला कार्यालय में जमा करें। बैठक की तैयारी को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला अधिवेशन में हजारों हजार की संख्या में उपस्थित होने का अभियान चलाना और और गांव में जाकर मजदूरों का हक अधिकार के संबंध में बताना ह...