चाईबासा, अक्टूबर 8 -- गुवा, संवाददाता। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे मंगलवार देर शाम को गुवा पहुंचने पर सेलकर्मियों एवं मजदूरों ने माला पहनाकर एवं जमकर आतिशबाजी कर स्वागत किया। ज्ञात हो कि झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे को जिला प्रशासन ने एक साज़िश के तहत 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया था। परन्तु हाईकोर्ट ने रामा पांडे को स्टे ऑर्डर मिल जाने से वे गुवा अपने यूनियन कार्यालय पहुंचे और यूनियन कार्यालय पहुंचते ही संघ के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। मौके पर महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, गंगा ठाकुर, लक्ष्मण हूरद, अफताब आलम, इंतकाब आलम, सिकंदर पान, राजेश यादव, किशोर सिंह, चंद्रिका खण्डाईत, संजय सांडिल, प्रशांत चाम्पिया, उमेश नाग सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...