गोड्डा, नवम्बर 7 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। झारखंड मजदूर कल्याण संघ का 19वां स्थापना दिवस गुरुवार को सर्वांगीण विकास परिषद गुदिया के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक सह झारखंड कल्याण मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस दौरान मंच संचालन करते हुए साहित्यकार डॉ राधेश्याम चौधरी ने अपनी रचना प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि झारखंड के मजदूरों के कल्याण के लिए संघ की स्थापना किया गया है। मजदूर संगठन के माध्यम से इसीएल, एनटीपीसी और असंगठित मजदूरों की समस्या के समाधान को लेकर दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने लोगों को संगठन से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया।...