गोड्डा, मई 28 -- गोड्डा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। गोड्डा जिले ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.48% का सफलता प्रतिशत हांसिल किया है, जो राज्य के औसत परिणाम से काफी बेहतर माना जा रहा है। जिले से इस वर्ष 17,178 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 8,500 छात्र और 9,379 छात्राएं शामिल थीं। हालांकि परीक्षा में 8,441 छात्र और 9,320 छात्राएं ही शामिल हो सके। रिजल्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो: प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 3,917 छात्र और 4,074 छात्राएं रही। द्वितीय श्रेणी में 3395 छात्र और 3,831 छात्राएं सफल घोषित की गईं। पछल वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब 1.24 प्रतिशत अधिक रिजल्ट हुआ है पिछले वर्ष 90.24 प्रतिशत रिजल्ट हुआ था। राज्य में गोडडा...