रामगढ़, फरवरी 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड में 10 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की गंभीर घटना पर युवा आजसू ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए शनिवार को सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा का पुतला दहन किया गया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए युवा आजसू के छावनी परिषद के प्रभारी रोहित सोनी ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है और सरकार को इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि यह पेपर लीक घोटाला झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा धब्बा है। मेहनती विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। राज्...