रामगढ़, नवम्बर 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र में रविवार को आयोजित ऑल ओवर झारखंड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भुरकुंडा स्वस्थ कोयलांचल जिम के एथलिट रोशन कुमार ने 50-55 वेट कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रोशन भुरकुंडा जवाहरनगर निवासी शंभू रजवार के पुत्र हैं। इधर सोमवार को भुरकुंडा स्वस्थ कोयलांचल जिम में रोशन को सम्मानित किया गया। मौके पर ट्रेनर सत्यनारायण ठाकुर ने कहा कि रोशन ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और नियमित वर्कआउट की बदौलत यह सफलता हासिल की है। आज के समय में जिम सिर्फ शरीर बनाने का स्थान नहीं रहा, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की मजबूत नींव है। युवाओं को रोजाना जिम जाना चाहिए। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और नशा व गलत संगति से दूर रहने में भी मदद मिलती है। समारोह में कोयलांचल जिम के ट्रेनर कर...