बोकारो, नवम्बर 13 -- बोकारो झारखंड बेरोजगार विकास मंच की बैठक गुरुवार को माराफारी सामुदायिक भवन मैं हुईl जिसकी अध्यक्षता सूरज सिंह व संचालन कमलेश महतो ने किया l वक्ताओं ने कहा 15 नवंबर से लोहा रोको आंदोलन की तैयारी के लिए विस्थापित एक होl उन्होंने कहा विस्थापित नौजवान 25 साल उम्र के बाद भी बीएसएल में एक भी बहाली नहीं दियाl लोग पलायन बेरोजगार के शिकार हो गए हैं l विस्थापितों की मांग में चतुर्थ श्रेणी की बहाली करने प्लांट अटेंडेंट के पद को अति शीघ्र चालू करने ,एटीटी की बहाली को योग्यता दसवीं पास अनिवार्य करने की मांग कीl बैठक में कृष्णा महतो, धीरज गोस्वामी, फूलचंद महतो, दीपक महतो, शंकर गोस्वामी ,सुदर्शन सिंह, मनमोहन सिंह ,धनंजय, हरि आनंद सिंह, मनोज ठाकुर ,अशोक प्रमाणिक, गणेश सिंह ,बिरजू लहरी शामिल रहेl

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...