बोकारो, सितम्बर 7 -- झारखंड बेरोजगार विकास मंच की बैठक शनिवार को माराफारी गांव में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फूलचंद महतो व संचालन तारकेश्वर लहरी ने किया। वक्ताओं ने कहा 9 सितंबर को नगर सेवा विभाग का घेराव व खंडहर स्कूल, क्लब व हेल्थ सेंटर आदि पर आंदोलन किया जाएगा। खलासी या प्लांट अटेंडेंट की बहाली चालू करने की मांग की। बैठक में धीरज गोस्वामी, सूरज सिंह, बिरजू लहरी,कृष्णा महतो, मनोज ठाकुर,अशोक प्रमाणिक,कमलेश महतो, तारपेश्वर सिंह, नीतलाल , अजय सागर , प्रेम दीपक महतो आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...