बोकारो, जून 3 -- 12वीं राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) में 5 से 8 जून तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखण्ड पुरुष व महिला कबड्डी टीम की घोषणा कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने की l उन्होंने बताया इस राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पुरुष वर्ग में धनबाद के राहुल कुमार गोप व महिला वर्ग में बोकारो की मंजू कुमारी को कप्तान बनाकर टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेवारी दी गई है l कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड की ओर से चेयरमेन बिपिन कुमार सिंह, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक तेज नारायण प्रसाद माधव, नवनीत कुमार सोनू, जगदीश कुमार, आलोक कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, मदन मोहन पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, अनीता कुमारी, आशा कुमारी, हैदर हुसैन, राखी कुमारी, सुनीता कुमार...