कोडरमा, अगस्त 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया स्थित झारखंड बीएड कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. अजय कुमार यादव एवं समन्वयक प्रो. सुरभि कुमारी की देखरेख में हुआ। समारोह का विधिवत उद्घाटन कॉलेज के संस्थापक सचिव प्रो. डीएन मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. भूपेन्द्र ठाकुर ने प्रशिक्षुओं को अनुशासन, संयम और समय के प्रति प्रतिबद्ध रहने की सीख दी। कार्यक्रम को डॉ. रिमझिम रूखरियार (असिस्टेंट प्रोफेसर, जेजे कॉलेज) एवं डॉ. विकास राय (प्राचार्य, लॉ कॉलेज) ने भी संबोधित किया और प्रशिक्षुओं को शिक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उपयोगी मा...