गिरडीह, दिसम्बर 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में झारखंड-बिहार सीमा में बुधुवाडीह मोड़ के पास मंगलवार देर शाम तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिहार की ओर से आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई। वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने पर विशेष जोर दिया। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई, जबकि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व जूता पहनने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने की सख्त सलाह दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के अभियान से अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...