कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा। झुमरी तिलैया स्थित कैंब्रिज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड छात्रों ने सोमवार को कॉलेज परिसर में हंगामा किया। डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों से एडमिट कार्ड लेने पहुंचे थे। मगर सोमवार की सुबह जब वे कॉलेज पहुंचे तो पहले तो बताया कि थोड़ी देर बाद सभी को एडमिट कार्ड दे दिया जाएगा। इसी तरह टाल मटोल करते हुए दोपहर और फिर शाम हो गई। जब छात्रों का धैर्य जवाब देने लगा तो सभी ने परिजनों के साथ कॉलेज कैंपस में ही हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद इसकी जानकारी अभाविप कार्यकर्ताओं को मिली, तो उन्होंने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए कॉलेज के प्राचार्य से बात करने की कोशिश की। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार ने साफ तौर पर कहा कि जो उनके कॉलेज के छात्र थे उनको एडमिट कार्...