कोडरमा, नवम्बर 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर झारखंड-बिहार की सीमा पर चौंकसी बढ़ा दी गई है। इस दौरान कोडरमा की ओर से जानेवाली सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में जांच के दौरान रांची से पटना की ओर जा रही अमर ज्योति नाम यात्री बस बस से 240 बोतल शराब बरामद की गई। इतनी भारी मात्रा में शराब मिलने के बाद बस को जब्त करते हुए चालक, कंडक्टर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से कोडरमा की ओर से जानेवाली सभी वाहनों की सघन जांच की जाती है। इसी दौरान रांची से पटना की ओर जाने वाली अमर ज्योति बस संख्या बीआर 6 पीई 2551 की जांच की गई। इस में लंबे-लंबे 12 प्लास्टिक के बेलनाकार कार्टून में रखे 180 एमएल वाले 240 बोतल...