बोकारो, मई 9 -- भंडारीदह। भूतपूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी सह पूर्व मंत्री बेबी देवी को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य सरकार द्वारा बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 (2006 का 4) के धारा 18 के तहत नियुक्त किया गया है। इस आलोक में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास झारखंड सरकार की ओर से 8 मई को अधिसूचना जारी की गई है। पूर्व मंत्री बेबी देवी की नियुक्त किये जाने के बाद चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव टोला सिमराकुल्ही में हर्ष व्याप्त है। साथ ही भंडारीदह आवासीय कार्यालय क्षेत्र में भी हर्ष है। बेबी देवी ने इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी है, खरा उतरने का काम करूंगी। यह भी कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे परिवार का हिस्सा रही है। हरसं...