रांची, जून 5 -- राहे, प्रतिनिधि। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय राहे का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय से 49 छात्राओं ने परीक्षा लिखी थी। इनमें 49 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। शांति कुमारी 81.8 प्रतिशत ने पहला, गुरुबारी कुमारी 85.6 प्रतिशत दूसरा और मुनिता कुमारी 85 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की वार्डन परमेश्वरी कुमारी और शिक्षिका विमला कुमारी, सौरभ कुमार सिंह, सारिका उपाध्याय, प्रीतम कुमार, संजय कुमार, अंबिका कुमारी, सविता कुमारी, रमा कुमारी और दीपा कुमारी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्लस टू हाई स्कूल राहे में आर्ट्स संकाय में 98 परीक्षार्थी शामिल हुई थीं। इनमें 69 प्रथम, 26 द्वितीय श्रेणी से पास हुईं। आर्ट्स संकाय से भानुमति कुमारी 83 प्रतिशत, निशा कुमारी 82 प्रतिशत, मनोज ...