कोडरमा, मई 28 -- डोमचांच। जैक की ओर से घोषित मैट्रिक की परीक्षा 2025 में झारखंड बालिका विद्यालय आवासीय काराखूंट का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इस विद्यालय से 54 विद्यार्थियों में 40 प्रथम व 14 द्वितीय श्रेणी से पास किया। परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। रानी कुमारी 423 अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही। वहीं लवली कुमारी ने 404, दीपिका कुमारी ने 367, गंगोत्री कुमारी ने 365, शकीना खातून ने 361, अनिता कुमारी ने 350, मुन्नी कुमारी ने 345, मनीषा कुमारी ने 336, राधा कुमारी ने 335, फैजिया कुमारी ने 332 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस मौके पर विद्यालय के वार्डेन सह शिक्षिका विभा कुमारी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...