धनबाद, नवम्बर 16 -- धनबाद झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी वीर गाथा का गुणगान किया है। छात्राओं ने भगवान बिरसा मुंडा पर आयोजित निबंध प्रतयोगिता में भाग लिया। नाट्य कार्यक्रम का भी मंचन किया गया। मौके पर विद्यालय प्रभारी मीरा कुमारी ने छात्राओं के बीच मिठाइयां बांटीं। कार्यक्रम में शिक्षिका कुमारी पुष्पा, ऋचा प्रसाद, नीतू कुमारी, कविता मंडल, सना नदीम, सारिका, पूजा समेत अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...