गुमला, दिसम्बर 22 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय चैनपुर में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर छात्राओं के शैक्षणिक विकास, उज्ज्वल भविष्य और सामाजिक उत्थान को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने ने कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने डॉ.भीमराव अंबेडकर के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाड़ेगा।कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं, समर्पित शिक्षकों और जागरूक अभिभावकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीपीओ सतेंद्र ने आधार कार्ड अपडेट,आईडी कार्ड की अनिवार्यता और शिक्षा में तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। सिलवेस्टर किण्डो और वार्डन मिलताती कुमा...