रांची, अक्टूबर 4 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड बार कौंसिल के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस सप्ताह बार कौंसिल की जनरल बॉडी की बैठक होगी। इसमें चुनाव कार्यक्रम तय किए जा सकते हैं। दस दिनों में चुनाव तिथि की घोषणा और कार्यक्रम भी जारी कर दिए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के बार कौंसिल का चुनाव 31 जनवरी 2026 तक एक साथ या चरणबद्ध तरीके से कराने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने झारखंड बार कौंसिल को पत्र लिख कर पर्यवेक्षक नियुक्त करने के साथ कई निर्देश दिए हैं। झारखंड बार कौंसिल का कार्यकाल 28 जुलाई 2023 को समाप्त हो गया है। इसके बाद से अभी तक तदर्थ कमेटी ही कौंसिल में कार्य कर रही है। इसी साल जनवरी में झारखंड बार कौंसिल के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी थी और वोटर लिस्ट तैयार करने का...