रांची, नवम्बर 19 -- झारखंड बार कौंसिल का चुनाव 15 मार्च तक करा लिए जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने पांच चरणों में चुनाव कराने की अनुमति दी है। पहले चरण का चुनाव कुछ राज्यों में 31 जनवरी 2026 तक होगा। झारखंड बार कौंसिल का चुनाव तीसरे चरण में होगा। तीसरे चरण का चुनाव 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी 2026 तक चुनाव संपन्न कराने को कहा था, लेकिन बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आग्रह के बाद पांच चरणों में चुनाव कराने को कहा है। 30 अप्रैल तक सभी राज्यों के चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य बार कौंसिलों द्वारा वकीलों की कानून की डिग्रियों का सत्यापन अनिवार्य है। क्योंकि फर्जी डिग्रीधारकों के मामलों ने व्यवस्था को प्रभावित किया है। हालांकि सत्यापन प्रक्रिया जारी रहने के बावजूद चुनाव रोके नहीं...