रांची, सितम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद अरुण सिंह ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रही, दूसरी ओर हेमंत सरकार में लूट खसोट, घोटाला, अवैध खनन, तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में जंगलराज की स्थिति है, उग्रवाद फिर से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास पूरी तरह ठप है, सड़कें टूटी हुई हैं, बिजली व्यवस्था चरमराई है। तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के कारण राज्य में आईएसआई के एजेंट सुरक्षित पनाह पाते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि अव...