रांची, जनवरी 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा है कि झारखंड अब भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन चुका है। यह एक ऐसा राज्य बन गया है, जहां हर दिन नए-नए घोटालों के इनोवेटिव तरीके अपनाए जा रहे हैं। भाजपा नेता ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर इस घोटाले के लिए स्वास्थ्य विभाग की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसी योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने का प्रयास कर रही है। लेकिन झारखंड की भ्रष्ट व्यवस्था इन योजनाओं की राशि का दुरुपयोग कर रही है, जिससे आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसी कंपनी को जीएसटी का भुगतान, जिसका रजिस्ट्रेशन पहले से ही रद्द उन्होंने आरोप लगाया है कि स...