चतरा, नवम्बर 11 -- चतरा प्रतिनिधि झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर चतरा जिला विकास की नई राह पर अग्रसर दिखाई दे रहा है। वर्ष 2000 में जब झारखंड राज्य अस्तित्व में आया, तब चतरा को राज्य के पिछड़े जिलों में गिना जाता था। उस समय जिले में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की स्थिति अत्यंत कमजोर थी। लेकिन बीते दो दशकों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं ने जिले की तस्वीर को बदलने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव-गांव तक पक्की सड़कें बनी हैं, जिससे आवागमन आसान हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने क...