चाईबासा, अगस्त 2 -- चाईबासा। मंझारी प्रखंड में बदहाल सड़क व नशापान के बढ़ते कुप्रभाव को लेकर झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीण जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में भरभरिया चौक से पदयात्रा कर मंझारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि मंझारी प्रखंड के पुटीसिया चौक से बड़ा लगड़ा उड़ीसा सीमा तक करोड़ों के लागत से निर्माणाधीन सड़क विगत 2 साल से अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है। साथ ही नशापान के बढ़ते कुप्रभाव पर चिंता व्यक्त की गई। इस संबंध में एक आवेदन की प्रतिलिपी मुख्यमंत्री कार्यालय,मुख्य सचिव कार्यालय को भी भेजा गया। मौके पर ग्रामीण मुंडा घनश्याम बिरुवा,आर्यन बिरुवा,रघुनाथ बिरुवा,बासमती कुंकल,जनवरी सवैया,सरस्वती पूर्ति,विक्रम बिरुवा,अशोक कुमार गोप,गोवर्धन बिरुवा,सोना...