घाटशिला, जून 4 -- घाटशिला। भारत आदिवासी पार्टी समेत अन्य संगठनों का झारखंड बंद का घाटशिला अनुमंडल में मिलाजुला असर देखने को मिला है। बंद का असर घाटशिला, मुसाबनी एंव गालूडीह में व्यापक असर से देखा जा रहा है। जबकि धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा में बंद का मिला-जुला असर दिख रहा है । बंद के दौरान जहां राष्ट्रीय उच्च संख्या 18 पर लंबी दूरी की बस कम चल रही है, वहीं बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह लगभग 10:00 बजे भारत आदिवासी पार्टी समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता घाटशिला में जुलूस निकालकर बाजार को बंद कराते देखे गये। इस दौरान मुसाबनी में कई जगहों पर नोक झोंक भी देखने को मिला। बंद को लेकर घाटशिला में लगभग सभी दुकान बंद रही ।बंद से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है हालांकि सरकारी कार्यालय में लोगों की आवाजाही कम रही, लेकिन कार्यालय में आम द...