घाटशिला, जनवरी 27 -- जमशेदपुर। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उत्साहपूर्ण जश्न को झारखंड बंगाली समिति, जमशेदपुर चैप्टर ने जोड़ा मंदिर, भालूभासा में भव्य समारोह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर के प्रख्यात समाजसेवी सह श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे, भावेश देव, तपन सेनशर्मा, झरना कर ने राष्ट्र ध्वज फहराया और सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर समाजसेवी सह श्रीलेदर्स ग्रुप के पार्टनर शेखर डे ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम का संचालन झरना कर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तपन सेन शर्मा, आशीष गुप्ता, तापती दत्ता, मोनालिसा डे, दीपा बनर्जी, आरती सेन निसार सर्फ़ उद्दिन और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिं...