जमशेदपुर, सितम्बर 1 -- झारखंड बंगाली समिति की जमशेदपुर शाखा की 55वीं वार्षिक आमसभा साकची हाईस्कूल में आयोजित की गई। सभा का उद्घाटन शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वपन दासगुप्ता ने स्वागत भाषण के माध्यम से किया। इसके बाद पिछले वर्ष दिवंगत सदस्यों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। महासचिव तपन सेन शर्मा ने 55वीं वार्षिक सभा की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव और समर्थन के साथ अनुमोदित किया। इसके बाद वार्षिक प्रतिवेदन और लेखा-जोखा शाखा के सह-कोषाध्यक्ष सरोज सेन ने प्रस्तुत किया, जिसे चर्चा के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। विविध विषयों के अंतर्गत सदस्यों ने विभिन्न प्रस्ताव और प्रश्न उठाए, जिनका उत्तर अध्यक्ष मंडल द्वारा दिया गया। सभा में नई कार्यकारिणी समिति का गठन भी किया गया। नई कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी संरक्...