सराईकेला, मई 9 -- खरसावां, संवाददाता। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में होने वाले स्वामी विवेकानंद अंडर 20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गई। खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों के गिरिडीह ट्रायल कैंप में चयनित 36 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। प्रशिक्षण के पश्चातघोषित टीम में सरायकेला खरसावां जिले के चंद्रमोहन सोय एवं विशाल महतो सहित 18 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के कप्तान बोकारो के मोहम्मद फैसल जबकि उप कप्तान सरायकेला के चंद्रमोहन सोय होंगे। अन्य खिलाड़ियों में रांची के सोनू लोहार, राज तिर्की, अभिषेक लकड़ा एवं आयुष लोहार, धनबाद के बीरबल माझी एवं अभिनव कुमार सिंह, गुमला के प्रेमचंद टोप्पो, पश्चिम सिंहभूम के मांझी सुंडी, बोकारो के आयुष किस्कू,...