कोडरमा, जुलाई 7 -- कोडरमा। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ, कोडरमा की एक महत्वपूर्ण बैठक झुमरी तिलैया स्थित सीएच प्लस टू स्कूल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार ने की, जबकि संचालन जिला सचिव पंकज सिंह ने किया। बैठक में जिले के शैक्षणिक माहौल को ऊंचे स्तर पर ले जाने हेतु सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि कोडरमा डीसी ऋतुराज के नेतृत्व में जिले के सभी पीजीटी शिक्षक अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। साथ ही, 7 और 8 जुलाई को होने वाली रेल प्रोजेक्ट परीक्षा को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से सफलतापूर्वक संचालित करने का संकल्प भी लिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य में आयोजित ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा में कोडरमा जिला प्रथम स्थान पर रहा, जिस पर सभी शिक्षकों ने हर्ष जताया और एक-दूसरे को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...