हजारीबाग, जून 3 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग इकाई ने जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर उपायुक्त का स्वागत व अभिनंदन किया। उपायुक्त ने शिक्षा की स्थिति के बारे में संघ से जानकारी प्राप्त की एवं सलाह दी कि गुणवता पूर्ण शिक्षा के साथ हजारीबाग जिला शिक्षा के क्षेत्र में और कैसे बेहतर हो। ग्रेड- 2 की प्रोन्नति पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस पर कोई अड़चन नहीं होनी चाहिए एवं शिक्षकों को मिलनी चाहिए। उपायुक्त ने संघ को आश्वस्त किया कि आज की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रेड -2, ग्रेड -3 एवं ग्रेड- 4 पर चर्चा की जाएगी। वहीं ग्रेड- 7 के बारे में कहा कि मामला कोर्ट में होने के कारण इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। शिष्टमंडल में राजेश्वर कुमार, जावेद अहमद, संजय चंद, विनो...