गिरडीह, दिसम्बर 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जमुआ प्रखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक मध्य विद्यालय जमुआ में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 जनवरी को नव नियुक्त शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रोहन महतो ने की। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ की विधायक श्रीमती मंजु कुमारी उपस्थित रहेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ जमुआ अमल जी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार राय के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी। बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड गोदाम से चावल वजन के ...