धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, वरीय संवाददाता झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का नवम प्रांतीय रविवार को गोविंदपुर स्थित राजविलास रिसोर्ट में होगा। प्रांतीय अधिवेशन में केंद्रीय न्याय व कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मुख्य रूप से शामिल हो रहे हैं। जानकारी धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। नवम प्रांतीय अधिवेशन को नई उमंग का नाम दिया गया है। बताया कि इस अवसर पर सत्र 2025-27 के लिए नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल पदभार ग्रहण करेंगे। काफी संख्या में राज्यभर के प्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं। महाधिवेशन में उत्कृष्ट सहभागिता करने वाले जिलों को और सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले जिले को सम्मानित किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में होगा...